हरियाणा में मौसम: भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में बारिश की संभावना

314
हरियाणा में मौसम: भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में बारिश की संभावना
Advertisement

 

चंडीगढ़. हरियाणा के लोगों को आने वाले दिनों में भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार भीषण गर्मी से अगले सप्ताह की शुरूआत में कुछ राहत मिलने के आसार हैं. हरियाणा में 16 मई देर रात्रि से पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हवाओं में बदलाव पश्चिमी से उत्तर पूर्वी होने से मौसम में हल्का बदलाव आने की संभावना है

हरियाणा में मौसम: भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में बारिश की संभावना

जिससे 16 मई रात्रि को 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने तथा 17 मई को उत्तरी हरियाणा के जिलों पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर व कुरुक्षेत्र आदि में पर गरज चमक के साथ बादलवाई तथा हवाओं के साथ कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की उम्मीद है.

इसके अलावा पश्चिमी व दक्षिण हरियाणा में धूलभरी हवाओं के साथ कुछ एक स्थानों पर गरज चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी की भी संभावना है. राज्य में 18 मई तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है. इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट आने की संभावना है.

राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 5123 केसो का निपटारा : सीजेएम सुश्री रेखा

मौसम विभाग की मानें तो इस समय एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र आंध्र प्रदेश के तटीय भागों और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है. एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी अफगानिस्तान और उससे सटे उत्तरी पाकिस्तान पर बना हुआ है. एक टर्फ रेखा उत्तराखंड से उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल तक उत्तर प्रदेश और बिहार की तलहटी से होती हुई गुजर रही है. एक अन्य टर्फ रेखा उत्तर प्रदेश के मध्य भाग से मध्य प्रदेश और तेलंगाना होते हुए रायलसीमा तक फैली हुई है.

मुस्लिम पंचायत का फैसला, गोकशी पर 51 हजार रुपए जुर्माना, सूचना देने पर मिलेगा इनाम

इस वर्ष मार्च, अप्रैल और मई के दौरान प्री-मानसून गतिविधियां लगभग ना के बराबर हैं. केरल में मानसून की शुरुआत के बाद, उत्तर भारत में जून के महीने में प्री-मानसून गतिविधियों में तेजी आ सकती है. तब तक चिलचिलाती गर्मी उत्तर भारत का जनजीवन बेहाल कर देगी.

 

Advertisement