हरियाणा: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा जींद का यह गांव, कार सवार युवकों ने फैलाई दहशत

 

जींद. हरियाणा के जींद जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां स्थित लोन गांव में शनिवार की रात कुछ युवकों ने एक मकान के बाहर गोलीबारी की. इससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

संस्थागत बायोगैस प्लांट स्थापित करने पर सरकार देगी 40 फीसदी तक अनुदान: डीसी डाॅ० मनोज कुमार

गढी थाने के जांच अधिकारी रविंद्र ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. उन्होंने बताया कि मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

उन्होंने बताया कि गोलीबारी करने के बाद कार सवार युवक फरार हो गए. उन्होंने बताया कि मकान मालिक की शिकायत पर पुलिस ने एक युवक को नामजद करते हुए कुछ अन्य के खिलाफ दहशत फैलाने, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि लोन गांव निवासी नफेसिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका गांव के ही मनजीत नामक एक व्यक्ति से विवाद चल रहा है और मामला अदालत में विचाराधीन है. पुलिस के अनुसार नफेसिंह ने शिकायत में आरोप लगाया गया है कि शनिवार की देर रात कार सवार लोग उसके मकान के बाहर आए और गोलीबारी करने लगे.

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत कोरोना में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मिलेगा लाभ : डीसी

 शव चारपाई पर लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था
बता दें कि हरियाणा में इन दिनों अपराध के मामले बढ़ गए हैं. आज ही खबर सामने आई थी कि गोहाना में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. एक सप्ताह में लूट-डकैती और हत्या की पांचवी घटना सामने आई है. ताजा मामला गोहाना के भैसवाल गांव से सामने आई है. जहां अपने बेटे की दुकान के बाहर सो रहे 80 साल के बुजुर्ग की तेजधार हथियार से हत्या का दी गई. घटना का पता सुबह चला जब मृतक का बेटा दुकान पर पहुंचा. उसने देखा उसका पिता का शव चारपाई पर लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ है.

हरियाणा के बच्चे डॉक्टर-इंजीनियर बनेंगे; कुरुक्षेत्र में नौकरी का वादा कर केजरीवाल ने मांगा ‘एक मौका’

वह भैसवाल गांव का ही रहने वाला था
घटना की सूचना मिलते ही गोहाना सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोहाना के नागरिक हस्पताल में भिजवा दिया और मृतक के बेटे के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. मृतक की पहचान रिटायर्ड जेबीटी टीचर वेदसिंह के रूप में हुई है, जो भैसवाल गांव का ही रहने वाला था.

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!