हरियाणा उदय जनसंवाद कार्यक्रम में लगे शिविर में 32 लोगों ने किया रक्तदान

एस• के• मित्तल 
सफीदों,        राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाठरथ में चल रहे हरियाणा उदय जनसंवाद कार्यक्रम के अंतर्गत गुरु नानक संघ सेवा समिति सफीदों के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर मुख्यातिथि एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने शिरकत की। रक्तदान शिविर में 32 लोगों ने रक्तदान करके किसी जरूरतमंद की जान बचाने के अभियान में अपनी आहुति डाली।
संस्था के अध्यक्ष श्याम स्वामी ने एसडीएम सत्यवान सिंह मान का अभिनंदन किया। एसडीएम ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया और उन्हे प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया। अपने संबोधन में एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने कहा कि रक्तदान एक महादान है। रक्तदान करने से व्यक्ति किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं। हमें अपने जीवन में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए, क्योंकि इससे बड़ी मानव सेवा कोई नहीं है। जिससे किसी भी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति, गर्भवती महिला, डेंगू से ग्रस्त रोगी की जरूरत पड़ने पर उसका जीवन बचाया जा सकता है।
एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने कहा कि आमतौर पर गरीब व जरूरतमंद लोग रक्त के अभाव में अपनी जान गंवा देते हैं। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए तथा जरूरतमंद लोगों की जिंदगी बचाने में सहयोग करना चाहिए। रक्तदान को ना केवल महादान, बल्कि जीवनदान भी कहा गया है। उन्होंने गुरु नानक संघ सेवा समिति सफीदों के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था के अध्यक्ष श्यामलाल स्वामी के नेतृत्व में समय-समय पर ऐसे समाजहित के कार्य किए जाते रहते है, जोकि ना केवल प्रशंसनीय, बल्कि प्रेरणादायी भी है। रक्तदान के उपरांत एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने हरियाणा उदय जनसंवाद कार्यक्रम के अंतर्गत लगे सभी हेल्प डेस्को का बारीकी से निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!