हम टिकट के लिए नहीं जीत के लिए मेहनत कर रहे है: जसबीर देशवाल कहा: नववर्ष का स्वागत विजय संकल्प के साथ करें

पूर्व विधायक जसबीर देशवाल ने कार्यकर्ताओं संग मनाया नए साल का जश्न

एस• के• मित्तल   
सफीदों,   पूर्व विधायक जसबीर देशवाल ने सोमवार को नगर की जाट धर्मशाला में कार्यकर्ताओं के संग नववर्ष का जश्न मनाया और कार्यकर्त्ताओं को नववर्ष का प्रारंभ विजय संकल्प के साथ करने का आह्वान किया। जसबीर देशवाल ने कहा कि हम सभी गांवों में जनजागरण अभियान के माध्यम से लोगों को अपनी उपलब्धियों और विकास कार्यों का ब्योरा देंगे और लोगों को नेता का चुनाव योग्यता और अनुभव के आधार पर करने की अपील करेंगे।
उन्होंने कहा कि राजनीति से समाज नहीं सुधर सकता है बल्कि समाज राजनीति को सुधारता है। सरकार ने पिल्लूखेड़ा को औद्योगिक क्षेत्र बनाने की मांग को स्वीकार कर लिया है। दोबारा विधायक बना तो इस क्षेत्र में सैकड़ों उद्योग धंधे स्थापित करवाकर बेरोजगारी की समस्या को हमेशा के लिए खत्म कर दूंगा। एक्सप्रेस वे 152-डी बनने के दौरान ही औद्योगिक क्षेत्र का मसौदा तैयार तैयार किया था। इस परियोजना से आसपास के गांवों की न सिर्फ तकदीर बदलेगी बल्कि पूरे हलके को नई पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी साथी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कमर कस ले। हम टिकट के लिए नहीं जीत के लिए मेहनत कर रहे है।
हम वार्ड स्तर पर बूथ की स्थिति का आंकलन करके उन्हे मजबूत बना रहे है। कई युवा साथियों ने मिलकर डिजिटल योद्धा की टीम बनाई है जो सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो से सीधा संपर्क कर रही है। जल्द ही हर गांव में चौंक सभा का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमैन, कई गांवों के सरपंच, जिला पार्षद सदस्य, नगर पार्षद व हलके के गण्यमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *