हनुमान झांकी में हुआ झगड़ा, 5 नामजद

311
Advertisement

एस• के• मित्तल
सफीदों, रामनवमी के उपलक्ष्य में सफीदों में निकाली जा रही श्री हनुमान झांकी में झगड़ा हो गया। इस झगड़े में एक युवक घायल हो गया। इस मामले में पुलिस ने घायल युवक के ब्यान पर 5 युवकों को नामजद किया है।

 

SEE MORE:

सफीदों पुलिस को दिए ब्यान में शिव कालोनी निवासी दीपक ने कहा कि 10 अप्रैल की सांय वह व मेरे दोस्त रामनवमी के उपलक्ष्य पर सफीदों शहर में हनुमान का स्वरूप धारण करके झांकी निकाल रहे थे। जब वे नगर के महात्मा गांधी रोड़ पर पहुंचे तो लाठी-डण्डों से लैस होकर सफीदों निवासी कृष्ण, मोनू, सागर, आशु व सोनू आए और हमारी झांकी का रास्ता रोका लिया और मेरे ऊपर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। बाकी अन्य व्यक्तियो ने भी मेरे दोस्तों को थप्पड़-मुक्के मारे व गाली-गलौच की।

 

उसके बाद हाथ में हथियार लेकर आईंदा यहां से झांकी ना निकालने की ताकीद देकर व हमें जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। घायल दीपक को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां से उसे जींद रैफर कर दिया गया। ब्यान के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 149, 323, 341 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement