जींद : हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल जुलाना में छात्राओं को मासिक धर्म स्वच्छता एवं कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मोनिका ने की। उन्होंने छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने और सेनेटरी नैपकिन के सही उपयोग के बारे में जागरूक किया। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि मासिक धर्म के दौरान साफ-सफाई रखना बहुत जरूरी है। महिलाओं व छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल करना चाहिए। इस्तेमाल के बाद सेनेटरी नैपकिन खुले में नहीं फेंकना चाहिए बल्कि इसे एक पेपर में लपेटकर जला दे। यदि सेनेटरी पेड संवभ नहीं है तो साफ सूती कपड़े का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। गंदे कपड़े का इस्तेमाल से महिलाओं को बीमारियां हो सकती है। इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान एमडी डी ऑफ इंडिया (एनजीओ) की ओर से छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए।
पैनल अधिवक्ता सारिका रानी ने महिलाओं की स्वच्छता पर विस्तार से चर्चा की, वहीं पैनल अधिवक्ता देवराज मलिक ने नालसा व हालसा की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इसी दिन राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल जुलाना में भी कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों को साइबर क्राइम, नैतिक शिक्षा, पोक्सो एक्ट व आगामी 08 मार्च 2025 को जिला स्तर जीन्द व उपमंडल स्तर नरवाना व सफीदों में राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 15100 की भी जानकारी प्रदान की गई।
https://www.youtube.com/live/y1qUpK49cDI?si=jpgxm-_6x7RZjq0a
https://www.facebook.com/share/v/1BLeicMztm/