Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के खानसर चौंक स्थित स्वामी निगमबोध तीर्थ गीता विद्या मंदिर स्कूल में सोमवार को दशहरे का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बतौर अतिथि विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष जयदेव माटा, अग्रवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष प्रवीन मित्तल व हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष महाबीर मित्तल ने शिरकत की।
सफीदों, नगर के खानसर चौंक स्थित स्वामी निगमबोध तीर्थ गीता विद्या मंदिर स्कूल में सोमवार को दशहरे का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बतौर अतिथि विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष जयदेव माटा, अग्रवाल वैश्य समाज के अध्यक्ष प्रवीन मित्तल व हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष महाबीर मित्तल ने शिरकत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्या रूचि कंसल ने की। इस मौके पर सजे धजे श्रीराम, श्री लक्ष्मण, सीता माता व श्री हनुमान के बाल स्वरूपों ने सभी का मन मोह लिया। वहीं बच्चों ने मां दुर्गा के जीवन चरित्र से जुड़ी झांकी प्रस्तुत करके सभी को आकर्षित किया। इस कार्यक्रम में अतिथियों ने श्रीराम, श्री लक्ष्मण, माता सीता व श्री हनुमान को तिलक किया और उसके उपरांत श्रीराम ने तीर चलाकर रावण का भेदन किया।
उसके पश्चात रावण के पूतले को आग के हवाले कर दिया गया। इस मौके पर विशेष रूप से पहुंचे श्री हनुमान के साक्षात स्वरूप ने सभी को तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया। वहीं स्कूली बच्चे भी ढोल की थाप पर जमकर थिरके। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि दशहरा पर्व हमें बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देता है। भगवान श्रीराम ने रावण का वध करते हुए असत्य पर सत्य की विजय के संकल्प के महत्व को अनंतकाल के लिए स्थापित कर दिया था। इस दिन हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि जिस प्रकार प्रभु श्रीराम ने रावण का वध करते हुए बुरी शक्तियों का नाश किया था, ठीक उसी प्रकार हम सब भी समाज में व्याप्त बुराइयों का नाश करते हुए अपने अंदर सद्गुणों को निहित करेंगे। दशहरे का पर्व हमें हिंसा, आलस्य, लोभ, तृष्णा, अहंकार जैसे तमाम दुर्गुणों को छोड़ने की प्रेरणा देता है। अच्छाई के मार्ग पर चलकर स्वयं व समस्त समाज की भलाई है।
Advertisement