स्वयंसेविकाओं ने नागक्षेत्र सरोवर पर चलाया सफाई अभियान

26
नागक्षेत्र सरोवर साफ-सफाई के लिए पहुंची एनएसएस स्वयंसेविकाएं
Advertisement

सफीदों, (एस• के• मित्तल): एनएसएस के कैंप के मद्देनजर नगर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की स्वयंसेविकाओं ने नगर के ऐतिहासिक नागक्षेत्र सरोवर पर सफाई अभियान चलाया। इस मौके पर स्कूल अध्यापक अशोक कुमार, अध्यापिका गुरवंत कौर व रजनी दीवान विशेष रूप से मौजूद रहीं। स्वयंसेविकाओं ने नागक्षेत्र सरोवर के घाटों को साफ किया और उसके आसपास झाडू निकालकर कचरे को साफ किया। अपने संबोधन में अशोक कुमार, गुरवंत कौर व रजनी दीवान ने कहा कि एनएसएस शिविर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का आधार है। समाज के साथ राष्ट्रसेवा की भावना विद्यार्थियों में पैदा होती हैं। एनएसएस का कार्य साक्षरता फैलाना, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, सफाई व आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ित लोगों की सहायता करना होता है।

यह भी देखें :-
स्कूल में इनॉग्रेशन एवं कल्चर एक्टिविटी प्रोग्राम में मंत्रमुग्ध हुए अभिभावक । चेयरमैन ने दिल से कही यह बात । देखिए लाइव
https://youtu.be/zuWvtvauexU?si=qCYimOINZWun5GoT
Advertisement