एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के राजकीय कन्या सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने उपमंडल के ऐतिहासिक गांव सिंघपुरा में जाकर श्रमदान किया। इस मौके पर एनएसएस प्रोग्राम आफिसर गीता देवी, डीईपी अशोक शर्मा, ग्राम सरपंच बाला देवी व समाजसेवी मनोज बराड़ विशेष रूप से मौजूद थे।
सफीदों, नगर के राजकीय कन्या सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने उपमंडल के ऐतिहासिक गांव सिंघपुरा में जाकर श्रमदान किया। इस मौके पर एनएसएस प्रोग्राम आफिसर गीता देवी, डीईपी अशोक शर्मा, ग्राम सरपंच बाला देवी व समाजसेवी मनोज बराड़ विशेष रूप से मौजूद थे।
स्वयंसेविकाओं ने गांव में श्रमदान करने के अलावा एक जागरूकता रैली निकालकर लोगों को सफाई के प्रति प्रेरित किया। वहीं स्वयंसेविकाओं ने गांव के ऐतिहासिक गुरूद्वारा में मत्था भी टेका। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि जीवन में एनएसएस का बेहद महत्व है। इन शिविरों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ समाज के बारे में जानने व उनकी समाज के प्रति क्या जिम्मेदारियां हैं, इसकी जानकारी हासिल होती है। शिविरार्थियों को समाज व राष्ट्र की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।