एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव बहादुरगढ़ में चले रहे एनएसएस शिविर में स्वयंसेवक योगाभ्यास व गीता पाठ कर रहे हैं। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि स्वामी धर्मदेव महाराज ने शिरकत की। अपने संबोधन में स्वामी धर्मदेव महाराज ने कहा कि स्वयंसेवको को आयुर्वेद सिद्धांतों व वैदिक संस्कृति की पालना करनी चाहिए तथा यज्ञ को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। इस मौके पर उपस्थित जेसीज के अध्यक्ष कर्मवीर तुसीर ने रोचक कहानियों के माध्यम से विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया।
यह भी देखें:-
नगर पालिका सफीदों का मेंनहोल आम पब्लिक व गौवंश के लिए बना मौत का द्वार.. देखिए लाइव रिपोर्ट…
कैंप में विद्यार्थियों ने गांव के विद्यालय व रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई की। वहीं गांव में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जागरुकता रैली निकाली गई व नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. जयविन्द्र शास्त्री व रीनू देवी, सरपंच सुशील सांगवान, कुसुमलता, प्रेम शर्मा, भीष्म, ओमप्रकाश व सुरेन्द्र कुमार मौजूद थे।
YouTube पर यह भी देखें:-