नगर पालिका जुलाना व सफीदों की पोलिंग पार्टियों व ईवीएमों का हुआ प्रथम रेंडमाइजेशन
जींद (एस• के• मित्तल) : उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा की अध्यक्षता में जिला के अंतर्गत आने वाली नगर पालिका सफीदों के वार्ड नम्बर 14 में उपचुनाव व नगर पालिका जुलाना के चुनाव को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) व पोलिंग पार्टियों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। नगर पालिका जुलाना के अध्यक्ष, मेंबर व सफीदों नगर पालिका के वार्ड नम्बर 14 के लिए मेंबर के चुनाव दो मार्च को होंगे। जुलाना नगर पालिका में कुल 14 वार्ड हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाना ही प्रशासन का दायित्व और जिम्मेदारी होती है। उन्होंने कहा कि जिला के जुलाना व सफीदों नगर पालिका के लिए ईवीएम के आवंटन के पहले चरण का रेंडमाइजेशन किया गया है। हिदायतों के अनुसार रेंडमाइजेशन का उद्देश्य बिना किसी हस्तक्षेप के स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना है, क्योंकि इस उद्देश्य के लिए समर्पित सॉफ्टवेयर द्वारा रेंडमाइजेशन किया जा रहा है।
रेंडमाइजेशन से पहले डीआईओ सुषमा देशवाल ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्हें आश्वासन दिया गया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। बैठक में प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को ईवीएम, पोलिंग पार्टियों के रेंडमाइजेशन की एक-एक प्रति भी उपलब्ध करवाई गई।
बैठक में जुलाना के एसडीएम होशियार सिंह, सफीदों के एसडीएम पुलकित मल्होत्रा, नगराधीश डॉ. आशीष देशवाल सहित तीनों नगर पालिकाओं के चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारीगण मौजूद रहे।
https://www.youtube.com/live/y1qUpK49cDI?si=jpgxm-_6x7RZjq0a
https://www.facebook.com/share/v/1BLeicMztm/