स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक

98
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,       सफीदों के एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने बुधवार को अपने कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह को देशभक्ति से ओतप्रोत होकर पूरे जज्बे से मनाएं और समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारी अपनी ड्यूटी निष्ठा एवं लगन से निभाए।
इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों से कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए गहनता से विचार-विमर्श किया और इसकी सुचारू संपन्नता के लिए अधिकारियों की अलग-अलग से ड्यूटियां लगाई। एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने बताया कि परेड का निरीक्षण तथा झंडे की सलामी का आयोजन रामलीला प्रांगण में किया जाएगा जिसकी रिहर्सल 10 व 11 अगस्त को होगी और अंतिम रिहर्सल 12 अगस्त को होगी। इसके लिए सिटी थाना प्रबंधक, सहायक लोक संपर्क अधिकार व डीपी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सफीदों की एक कमेटी गठित की गई। इस कमेटी का ओवरऑल इंचार्ज तहसीलदार सफीदों को बनाया गया।
उन्होंने निर्देश दिए कि आयोजन स्थल की साफ-सफाई, पेंट इत्यादि करवाने, घास आदि की सफाई करवाने व मैदान में गड्ढे भरवाने का कार्य पालिका के द्वारा किया जाएगा। इस राष्ट्रीय पर्व को लेकर पूरे नगर की साफ-सफाई की जाएगी। जिसका निरीक्षण सचिव नगर पालिका व सफाई निरीक्षक द्वारा किया जाएगा। एसडीएम सत्यवान सिंह मान ने बताया कि 12 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी और इससे पहले गठित कमेटी द्वारा सांस्कृतिक टीमों का चयन किया जाएगा। 12 तथा 15 अगस्त को समारोह स्थल पर पेयजल, बिजली, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस सहित तमाम सुविधाओं की समुचित व्यवस्था के लिए संबंधित महकमों के अधिकारियों को हिदायत दी। उन्होंने समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के बैठने की उचित व्यवस्था बारे निर्देश दिए।
इसके अलावा बैठक में एसडीएम ने समारोह स्थल पर साफ-सफाई गाडिय़ों की पार्किंग, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी, संस्थाओं के सदस्यों, पत्रकारों, महिलाओं एवं अन्य गण्यमान्य नागरिकों के लिए भी बैठने की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। इस बैठक में तहसीलदार मदनलाल, सीटी एसएचओ सुरेश कुमार, बीईओ शमशेर सिंह, एसडीओ विजेंद्र सिंह बुरा, मार्किट कमेटी सचिव जगजीत सिंह कादियान, एमई जयपाल जून, असिस्टेंट रजिस्ट्रार अदिति, नागरिक अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास गुप्ता, प्रोफेसर तेजवीर सिंह व प्रिंसिपल बलजीत सिंह लांबा सहित अन्य महकमों के अधिकारी मौजूद थे।
Advertisement