स्वतंत्रता दिवस पर वोमेन एरा फाऊंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर 75 लोगों ने बढ़-चढ़कर स्वेच्छा से किया रक्तदान

76
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,       स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था वोमेन एरा फाऊंडेशन द्वारा नगर के जेसीज भवन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट विजयपाल सिंह, एसएमओ डा. जेपी चहल, शिशु रोग विशेषज्ञ डा. लवकेश अग्रवाल, महिला रोग विशेषज्ञ डा. मिनाक्षी अग्रवाल, पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय अधलखा, सिटी एसएसओ सुरेश कुमार व समाजसेविका ऊषा बराड़ मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजक संस्था की फाऊंडर सुश्री गीतांजलि कंसल ने की। शिविर में संस्था जेसीज व एचडीएफसी बैंक का सहयोग रहा। शिविर का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। शिविर में पहुंची रेडक्रॉस जींद की डाक्टरों की टीम ने 75 स्वैच्छिक रक्तदानियों का रक्त संग्रहित किया। अतिथियों ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़़ाया और उन्हे प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई महादान नहीं है।
रक्तदान करके आप किसी की जिंदगी बचाने में सहयोगी बन सकते हैं। रक्त का आजतक कोई विकल्प तैयार नहीं हो पाया है और मानव रक्त से ही रक्त की पूर्ति हो सकती है। उन्होंने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति हर तीसरे में माह रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से शरीर में कोई विपरित प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि शरीर तंदरूस्त बनता है। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर तरणदीप सिंह, इमरान खान, डा. देवेंद्र भंभेवा, मोनिका शर्मा, अनू शर्मा, ज्योति राणा, सुदेश भारद्वाज, बबीता मित्तल, मधु, संजीव शर्मा, अरूण कंसल, रवि थनाई, बंसी लाल, नरेंद्र बराड़, विनोद कंसल व अमित थनई विशेष रूप से मौजूद थे।
Advertisement