स्वच्छता का संदेश: सुबह के सत्र में सीखे योग के गुर शाम काे दिया स्वच्छता का संदेश, स्वयं सेविकाओं ने प्रात: कालीन सत्र में योगासनों के महत्व

स्वयंसेविकाओं ने गांव के मंदिर में चल रहे भंडारे में प्रसाद वितरण कर भी अपना सहयोग दिया एवं मंदिर के आसपभी साफ सफाई का कार्य किया

राजकीय महिला कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दौरान स्वयं सेविकाओं ने योगासन क्रियाओं के लाभ के बारे में जाना, वहीं साफ-सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता का संदेश भी दिया। शिविर के दौरान स्वयं सेविकाओं ने प्रात: कालीन सत्र में योगासनों के महत्व के बारे में जाना। इस मौके पर योग प्रशिक्षक नीलेश मुद्गल द्वारा छात्राओं को सूर्य नमस्कार, योग आसन एवं प्राणायाम को सही ढंग से करने का प्रशिक्षण दिया तथा मानव स्वास्थ्य में उनके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

करनाल में सरसों के किसान परेशान: औने पौने दामों पर फसल बेचने को मजबूर, सरकार की नीतियों को कोस रहे किसान

इसके बाद स्वयं सेविकाओं ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला एवं राजकीय माध्यमिक विद्यालय पायगा में साफ सफाई करते हुए ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान स्वयंसेविकाओं ने गांव के मंदिर में चल रहे भंडारे में प्रसाद वितरण कर भी अपना सहयोग दिया एवं मंदिर के आसपास भी साफ सफाई का कार्य किया। इस दौरान कॉलेज प्राचार्य संजय जोशी ने कहा कि स्वयंसेविकाओं द्वारा किए जा रहे कार्य सामाजिक दृष्टि से काफी सराहनीय है। इससे छात्राओं में सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर वरिष्ठ प्राध्यापक महेंद्र सिंह, महेश सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. किरण एवं नवीन कुमार, जोगिंदर सिंह, नितेश, हरि सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्य एवं स्वयं सेविकाएं उपस्थित रही।

 

खबरें और भी हैं…

.

Follow us on Google News:-

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *