सफीदों, एस• के• मित्तल : नगर के एंजल्स पैराडाइज प्री स्कूल में तुलसी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की चेयरपर्सन सोनिया भारद्वाज ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं व अध्यापिकाओं ने तुलसी की आरती भी की। सोनिया भारद्वाज ने तुलसी दिवस पर तुलसी की महत्वता बताते हुए कहा कि भारत देश में तुलसी को मां का स्थान दिया गया है। पौराणिक इतिहास को यदि ध्यान से पढ़ा जाए तो तुलसी को सनातन धर्म के अनुसार हर पूजा में शामिल किया जाता है। तुलसी सिर्फ एक पौधा ही नहीं है बल्कि यह पौधा औषधि के रूप में भी उपयोग किया जाता है। स्कूल के प्रिंसिपल सतीश शर्मा ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होने से बच्चों में धार्मिक संस्कार पैदा होते हैं। क्योंकि आजकल सोशल मीडिया से बच्चे पाश्चात्य संस्कृति को अपनाते जा रहे हैं। यदि हमें अपनी संस्कृति को जिंदा रखना है तो बच्चों में धार्मिक संस्कार पैदा करने होंगे। इस मौके पर अंशु सैनी, संध्या पांचाल, बीना शर्मा, नेहा, सरोज, रीना व बबली मौजूद थे।