एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के एंजेल्स पैराडाइज प्री स्कूल में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों में बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी-अपनी प्रतीभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर ग्राम सचिव मुकेश भारद्वाज ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के निदेशक देवेंद्र भारद्वाज ने की। अपने संबोधन में मुकेश भारद्वाज ने कहा कि गुरु और शिष्य का रिश्ता अनमोल होता है। बच्चों को गुरुजनों का हमेशा आदर करना चाहिए। शिक्षक विद्यार्थी के अंदर छिपी असीम शक्ति को पहचानकर उसे परिणाम में बदलने के लिए प्रेरित करता है। शिक्षक ही हमें अंधकार से प्रकाश की ओर लेकर जाता है।
कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभाशाली बच्चों व अध्यापकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सतीश शर्मा, सोनिया शर्मा, सरबजीत कौर, निशु, अंकिता, सरोज व बबली मौजूद थे।