एस• के • मित्तल
सफीदों, नगर के किड्स वैली स्कूल में तीज का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की डायरेक्टर गीतांजली कंसल ने की। इस मौके पर बच्चों ने अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों के हरियाणावीं नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने झूला झूलने व पतंग उड़ाने का जमकर लुत्फ उठाया। इसके अलावा स्कूल में मेहंदी व डांस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में गीतांजली कंसल ने कहा कि तीज का त्योहार हमारी सभ्यता व संस्कृति को दर्शाता है। तीज का त्यौहार खुशहाली और हरियाली का प्रतीक है। कहावत के अनुसार तीज पर्व के बाद से सभी त्योहारों की शुरुआत होती है। बच्चों को त्योहारों के महत्व का ज्ञान देने के लिए विद्यालय में इस प्रकार के आयोजन से आयोजित किए जाते हैं।