Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रविवार को एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में करीब 100 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कैंप की अध्यक्षता प्राचार्य डा. योगेंद्रपाल ने की।
जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती के सफीदों प्रवास का दूसरा दिन
शिविर में बच्चों में स्कूल प्रांगण की साफ-सफाई की। प्राचार्य डा. योगेंद्रपाल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य उद्देश्य सेवा और सहयोग है। एनएसएस जैसी योजनाओं से जुड़ने से बच्चों में सेवा भाव के साथ-साथ संस्कार भी उत्पन्न होते हैं।
स्कूली जीवन में बच्चों को एनएसएस जैसी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर टेकराम, डा. नवीन, पवन, राजेश और हरिओम विशेष रूप से उपस्थित थे।
Advertisement