सफीदों, एस• के• मित्तल : सफीदों के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। विद्यालय में पहुंचने पर अभिभावकों का प्राचार्य डॉ. योगेंद्रपाल सिंह ने स्वागत किया। प्राचार्य डॉ. योगेंद्रपाल सिंह ने बताया कि अभिभावक शिक्षक बैठक का मुख्य उद्देश्य बच्चों की समस्याओं पर चर्चा करके उसका समाधान करना है। माता-पिता और शिक्षक विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए दो महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। पीटीएम इंचार्ज तेजबीर शर्मा, वीरेंद्र मलिक व राजेश कुमार ने बताया कि बैठक में प्री बोर्ड एग्जाम, प्रैक्टिकल एग्जाम, वार्षिक परीक्षा, शीतकालीन अवकाश, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य, छात्रों की कॉपी का मूल्यांकन, अनुशासन, कक्षा उपस्थिति, राष्ट्रीय सेवा योजना, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्कॉलरशिप स्कीम, सड़क सुरक्षा, नशाखोरी, जंक फूड, न्यू एजुकेशन पॉलिसी, संस्कार, मासिक फीस, पौधारोपण, मोबाइल फोन, ड्रेस पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि छात्रों की उन्नति व विकास में शिक्षकों और अभिभावकों का विशेष योगदान होता है। इसलिए विद्यार्थी के शैक्षणिक प्रदर्शन की बेहतरी के लिए उनके बीच बातचीत आवश्यक है। घर पर बच्चा कितनी पढ़ाई करता है और वह किन विषयों में कमजोर है इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए अभिभावक और शिक्षक की बैठक होना जरूरी है। इस मौके पर अभिभावकों ने कक्षा इंचार्ज व संबंधित विषय अध्यापकों से बच्चों के प्री बोर्ड एग्जाम के अंक प्राप्त किए।
Advertisement
Advertisement