हरियाणा के सोनीपत में विवाहिता ने अपने पति के दोस्त और अपने परिजनों के साथ मिलकर पति द्वारा खरीदा गया फ्लैट हड़प लिया। साथ ही तलाक के लिए कोर्ट में केस भी दायर कर दिया। पत्नी की हरकतों से परेशान व्यक्ति ने अपने फ्लैट में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने पत्नी, दो अन्य महिलाओं समेत 6 के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने का केस दर्ज कर लिया है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
सोनीपत सेक्टर-27 थाना के SI दलजीत सिंह के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि फ्लैट नंबर 1007 सुपर मैक्स सिटी सैक्टर 33 में एक व्यक्ति रविन्द्र ने फन्दा लगा कर आत्महत्या कर ली है। वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचा तो वहां निर्मला पत्नी अशोक धनखड निवासी विकास नगर ककरोई रोड सोनीपत हाजिर मिली। उसने बताया कि मृतक उसका बेटा रविंद्र है। रविंद्र को उसकी पत्नी अन्नुप्रिया व अन्य ने सुसाइड के लिए मजबूर किया है।
ससुराल वालों ने घर से निकाला
निर्मला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा रविंद्र करीब 4 साल पहले अपनी पत्नी अन्नुप्रिया के साथ मैपस्को सिटी सोनीपत में रहने के लिए आया था। कुछ समय पहले रविन्द्र व बहू अन्नुप्रिया की कहासुनी रहने लगी, क्योंकि अन्नुप्रिया की भाभी, भाई, सास, ससुर उसी के FLAT मे आकर रहने लग गए थे। इन्होंने रविंद्र को जबरदस्ती घर से निकाल दिया था। जब वह मिलने की कोशिश करता था, तो या तो उसको बुरा भला कहते थे या उसे जान से मारने की धमकी देते थे।
पत्नी ने हड़प लिया फ्लैट
FIR में मृतक की मां ने कहा कि एक अन्य युवक प्रदीप लाकडा (भगत), रविन्द्र के घर पर ज्यादा से ज्यादा समय रहता था। इसके घर आने से रविंद्र को एतराज था, परंतु भगत व अन्नुप्रिया व अन्य उपरोक्त ससुरालजन सभी उसे घर से निकाल देते थे। रविन्द्र ने यह फ्लैट, जिसमें अन्नुप्रिया रहती थी, जो कि MAPSCO CITY 124 ME, सेकंड फ्लोर है, को अपने दोस्त के नाम लोन लेकर खरीदा था। उपरोक्त ने रविंद्र को बिना बताए, रविंद्र के दोस्त के साथ मिलकर धोखाधड़ी से अन्नुप्रिया के नाम करा दिया।
तलाक का डाला केस
निर्मला ने बताया कि फ्लैट आपने नाम कराने के बाद अन्नुप्रिया ने रविन्द्र के खिलाफ कोर्ट में तलाक का मुकदमा डाल दिया। रविन्द्र अपनी पत्नी के साथ समझौता करके रहना चाहता था, परंतु अन्नुप्रिया तलाक लेने के लिए दबाव बनाती थी। सभी रविंद्र को बुरा-भला कहते रहते थे और जान से मारने की धमकी देते थे। इन सभी ने उसके बेटे को आत्महत्या करने के लिए विवश कर दिया है।
इन सब पर केस दर्ज
पुलिस IO दलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक रविंद्र की मां निर्मला की शिकायत पर रविंद्र की पत्नी अन्नुप्रिया, साले अनिल, उसकी पत्नी शिखा, ससुर सुरेश, सास बिमला व प्रदीप लाकड़ा उर्फ भगत के खिलाफ धारा 306, 506, 34 IPC के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
.