सोनीपत में ड्राइवर-कंडक्टर के साथ बड़ी वारदात: पिकअप से 18 हजार कैश 2 मोबाइल चुराए; फिर 53000 रुपए किए ट्रांसफर

58
App Install Banner
Advertisement

 

हरियाणा के सोनीपत में जीटी रोड पर गाड़ी रोक कर सो रहे ड्राइवर और खलासी के साथ बड़ी वारदात हो गई। अज्ञात ने उनकी गाड़ी से 18 हजार रुपए और 2 मोबाइल फोन चुरा लिए। इसके बाद मोबाइल से 53 हजार 701 रुपए भी खाते से ट्रांसफर कर लिए। थाना बड़ी पुलिस ने ड्राइवर की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

देखें: क्रिस्टियानो रोनाल्डो को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड पुरस्कार मिला, यूरोपीय योग्यता में पुर्तगाल के लिए देर से विजेता स्कोर

थाना बड़ी में दी शिकायत में विनोद कुमार ने बताया कि वह हमीरपुर थाना प्रतापगढ़ जिला अलवर राजस्थान का रहने वाला है। वह अपनी पिकअप गाड़ी में सामान लोड कर आगरा से करनाल के लिए चला था। उसके साथ खलासी कमलेश भी था। वे सोनीपत में जीटी रोड पर भिगान टोल प्लाजा को पार करने के बाद कुछ आगे जाकर गाड़ी को रोड किनारे खड़ा कर सो गए।

विनोद कुमार ने बताया कि जब वे सो रहे थे तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने गाड़ी में ड्राइवर सीट के पीछे रखे 18 हजार रुपए और गाड़ी में रखे दो मोबाइल फोन चोरी कर लिए। मोबाइल फोन चुराने के बाद उसके मोबाइल से ऑनलाइन 53 हजार 701 रुपए भी दूसरे नंबर पर ट्रांसफर कर लिए।

थाना बड़ी के IO संजीत के अनुसार विनोद की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस छानबीन कर रही है। मोबाइल से जिस नंबर पर रुपए ट्रांसफर किए गए हैं, उसका पता लगाया जा रहा है।

 

.कांवड़ यात्रा में आईडी देखकर मिलेगी कांवड़ियों को एंट्री: 4 करोड़ कांवड़िए आने की संभावना, सीसीटीवी, ड्रोन से होगी कांवड़ यात्रा की निगरानी, डीजे पर बजने वाले गीत पुलिस तय करेगी

.

Advertisement