सोनीपत के मरीज की कोरोना से मौत: 19 जुलाई से रोहतक PGI में चल रहा था लीवर और दूसरी बीमारियों का इलाज, पिछले हफ्ते हुआ कोविड

 

हरियाणा में सोनीपत के मरीज की कोरोना से मौत हो गई। मरने वाले की उम्र 41 साल थी। उसे कोरोना के अलावा लीवर और कई दूसरी बीमारियां भी थी। उसका इलाज रोहतक PGI में चल रहा था। उपचार के दौरान जांच करवाई गई तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद उसे अलग ICU में रखा गया था।

महेन्द्रगढ़ सड़क हादसे में 3 की मौत: सड़क किनारे बिजली के पोल से टकराई आर्टिगा; 2 की हालत गंभीर

सोनीपत का यह शख्स लीवर सिरोसिस व हेपेटिक एन्सेफैलोपैथी से पीड़ित था। लीवर फैल होने के चलते उसे 19 जुलाई को रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया। यहां भर्ती होने के बाद मरीज की कोविड-19 जांच की गई। 27 जुलाई को आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाया गया। उसके बाद उसे कोविड-19 नियमों के तहत अलग ICU में भर्ती किया गया। ICU में ही उसका उपचार चल रहा था।

5 जुलाई को उसका दोबारा कोरोना टेस्ट किया गया। इसकी रिपोर्ट निगेटिव आई मगर कोरोना की वजह से उसका काफी कमजोर हो चुका था। इसलिए उसे डे-केयर ICU में शिफ्ट कर दिया। वहां शनिवार को उसकी मौत हो गई।

 

खबरें और भी हैं…

.बहादुरगढ़ में शराब का अवैध ठेका पकड़ा: CM फ्लाइंग ने अंग्रेजी और देसी की बोतलें की बरामद, कारिंदा गिरफ्तार

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *