सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा पीएम नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन : रामकुमार गौतम

16
कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक रामकुमार गौतम
Advertisement

लैय्या धर्मशाला में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न

सफीदों, (एस• के• मित्तल) 12 सितंबर : नगर की लैय्या धर्मशाला में भाजपा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्यातिथि विधायक रामकुमार गौतम ने शिरकत की। इस मौके पर पूर्व विधायक कलीराम पटवारी विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को लेकर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। इस मौके पर सफीदों के चारों मंडलों के कार्यकत्र्ताओं ने विधायक रामकुमार गौतम का जोरदार अभिनंदन किया। अपने संबोधन में विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती दो अक्टूबर तक भाजपा सेवा पखवाड़ा आयोजित करेगी। इसके तहत रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, एक पेड़ मां के नाम, प्रदर्शनी, संवाद कार्यक्रम सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पीएम मोदी शासन की उपलब्धियों और सेवा कार्यों को प्रदर्शित करने वाली एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। विभिन्न क्षेत्रों, कला, साहित्य, खेल, शिक्षा, विज्ञान आदि में योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों के सम्मान के साथ-साथ संवाद होगा। उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से ”आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत” अभियान शुरू होगा, जो 25 दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान मोदी सरकार की जनकल्याण योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा। यह सेवा पखवाड़ा न केवल प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को स्मरण करने का माध्यम है, बल्कि समाज के हर वर्ग—गरीब, किसान, युवा और महिलाओं—की समस्याओं का समाधान करने का अवसर भी प्रदान करेगा। इस मौके जितेंद्र रोहढ़, गीता बिटानी, गीता सैनी, महेंद्र कालवा व कृष्ण खातला विशेष रूप से मौजूद रहे।
Advertisement