सेमिनार में छात्राओं को किया स्वास्थ्य के प्रति जागरूक

12
Advertisement
 एस• के• मित्तल   
सफीदों,   राजकीय महाविद्यालय सफीदों में विमेन सैल द्वारा छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने को लेकर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज प्राचार्या डा. तनाशा हुड्डा ने की। सेमीनार में सुधि शर्मा, डॉ. डीसी राणा, ज्योति मलिक व चंचल ने बताया कि महिलाओं को होने वाली गायनिक समस्या एक सामान्य बीमारियां बन चुकी हैं।
पीरियड्स के दौरान पेट दर्द, कमर दर्द, कब्ज, चक्कर आना व थकान के साथ-साथ कई तरह की परेशानियां पैदा होती हैं। इन समस्याओं व अन्य बीमारियों सेे बचने के लिए हमें जागरुक होना जरूरी है। इस मौके पर छात्राओं ने एक्सपर्ट से महिलाओं संबंधी बीमारियों के बारे में प्रश्र किए जिनका उन्होंने जवाब देकर उन्हे उचित परामर्श दिया। इस मौके पर उपप्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. सुनील देवी, मनीता, डॉ. अंजु शर्मा, रीनू देवी, डा. सुनील देवी, मंजू देवी व डा. मंजीत कौर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Advertisement