
सफीदों, (एस• के• मित्तल) : नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर लगा नगर के पुराना बस स्टैंड चौंक पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संयोजन पूर्व पार्षद नरेश जांगड़ा ने किया। इस मौके पर पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय बिट्टा ने विशेष रूप से शिरकत की। शिविर में 125 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व हेलमेट देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में नरेश जांगड़ा ने कहा कि देश के महान जननायकों के त्याग बलिदान से हिंदुस्तान को आजादी मिली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।

उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे रक्तदान इस मौके पर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय अदलखा, पार्षद प्रतिनिधि कपिल शर्मा, सुनील बाबू, गजे सिंह पुंडीर, जरनैल सिंह, पवन अरोड़ा, हरि मोहन, अनिल शर्मा, सुनील भुक्कल, बलदेव वर्मा, राजेश दुआ, नरवीर, प्रवीण, सुमित, प्रदीप व विनोद प्रजापत विशेष रूप से मौजूद थे।
https://www.youtube.com/live/I1KZAj7TfAU?si=51bWRBPv0QBRT99J