सीसीटीवी कैमरे: शहर पर तीसरी आंख का पहरा, कंट्रोल रूम में दिखेगी पल-पल की गतिविधि

 

 

शहर के हर मार्ग को सीसीटीवी कैमरों से कवर करने के लिए दो-दो डीवीआर लगाई गई है जिनमें 120 कैमरों तक की संख्या बढ़ाई जा सकेगी। इस पहल में शामिल होने वाले और लोगों के सहयोग से दूसरे फेज में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

 

राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में करनाल की बेटी ने झटका गोल्ड: तनिक्षा और शीतल अब तक जीत चुकी है 128, मेडल, बढ़ाया हरियाणा का गौरव

दो जगह होगा कंट्रोल रूम

सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के लिए दो जगह कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। पहला कंट्रोल रूम लघु सविचालय स्थित एएसपी कार्यालय में रहेगा, वहीं दूसरा कंट्रोल रूम शहर थाने में बनाया जा रहा है। यहां एक पूरी दीवार पर 55-55 इंची 6 एलईडी लगाई जा रही हैं। यहां पर कर्मचारियों की 24 घंटे के लिए स्थाई रूप से ड्यूटी रहेगी ताकि अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों को तुरंत पकड़ा जा सके। इस कार्य में सहयोगकर्ताओं के उत्साहवर्धन के लिए भी पुलिस प्रशासन ने योजना बनाई हुई है।

 

खबरें और भी हैं…

.पुलिस को चकमा देकर भागा लॉरेंस का गुर्गा: राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर सील; कपूरथला से मानसा ला रही थी CIA; नहीं लगाई थी हथकड़ी

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!