कहा : जिला बनाया जाना सफीदों हलके का हक बनता है
आर्य संगठन सीएम नायब सैनी को भेजेगा मांगपत्र
आर्य सदन में हवन करके मनाया गया नववर्ष
सफीदों, एस• के• मित्तल : आर्य संगठन के तत्वावधान में नगर के आर्य सदन में नववर्ष धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने की। इस मौके पर विशाल हवन किया गया। जिसमें वैदिक मंत्रोचारण के बीच पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य व सैंकड़ों लोगों ने आहुति डालकर क्षेत्र व समाज की सुख-शांति की कामना की। हवन के उपरांत लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। बचन सिंह आर्य ने लोगों को नववर्ष की बधाई दी। इस अवसर पर जुटे सैंकड़ों लोगों ने पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य से मांग की कि वे सफीदों को जिला बनवाने के मसले में आगे आए। जिस पर पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने कहा कि प्रदेश के सीएम नायब सैनी अच्छी सोच के धनी है और वे जरूर सफीदों को जिला बनाएंगे। व्यक्तिगत तौर पर वे सीएम नायब सैनी की कार्यप्रणाली को पसंद करते हैं और वे पूरे प्रदेश को हर मसले में समान रूप से लेकर चल रहे हैं। सफीदों को जिला बनाने के मामले में भी इस क्षेत्र को पूरा न्याय प्रदान करेंगे, ऐसी उन्हे उम्मीद है। उन्होंने कहा कि सफीदों का जिला बनाया जाना बहुत पुरानी मांग है और जिला बनाया जाना सफीदों हलके का हक बनता है। सफीदों में ऐसी बहुत सी बातें हैं जो इसके जिला बनने में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सफीदों एक ऐतिहासिक नगरी है और यह पूरा इलाका अपने आप में एक वृहद इतिहास समेटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि सफीदों को जिला बनाने के लिए आर्य संगठन की ओर से एक मांगपत्र सीएम नायब सैनी व जिला बनाने के लिए गठित कमेटी को भेजा जाएगा।
यह भी देखें :-
JD School के इनॉग्रेशन एवं कल्चर एक्टीविस्टी में बच्चों ने दिखाया दम। देखिए लाइव