सीएम की रैली को लेकर गौसेवा आयोग चेयरमैन श्रवण गर्ग ने दिया निमंत्रण

267
Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों,     आगामी 3 अप्रैल को सफीदों की पुरानी अनाज मंडी में आयोजित होने वाली रैली को लेकर हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने उपमंडल के गांव लुदाना, भिड़ताना, धडौली, पिल्लूखेड़ा व पिल्लूखेड़ा मण्डी का दौरान करके लोगों को रैली में पहुंचने का न्यौता दिया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार मोर, पूर्व जिलाध्यक्ष अमरपाल राणा, पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य, प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट विजयपाल सिंह, पूर्व विधायक जसबीर देशवाल व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कर्मवीर सैनी विशेष रूप से मौजूद थे। अपने संबोधन में चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि इस रैली को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ संबोधित करेंगे और यह रैली पिछली सभी रैलियों के रिकार्ड तोड़ेगी। इस रैली में सफीदों विधानसभा ही नहीं बल्कि पूरे जींद जिला से हजारो की तादाद में लोग शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि साढ़े सात साल में मनोहर सरकार के कार्यकाल में हरियाणा में विकास के नए आयाम स्थापित हुए है।
यह भी देखें:-

हॉट रोड मालगोदाम पर काम कर रहे युवक पर लाठी-डंडों से किया हमला… दो घायल… एक पीजीआई रोहतक रैफर… देखिए लाइव…

हॉट रोड मालगोदाम पर काम कर रहे युवक पर लाठी-डंडों से किया हमला… दो घायल… एक पीजीआई रोहतक रैफर… देखिए लाइव…

 

जिला जींद से होकर गुजरने वाले सात नए हाइवे पर कार्य प्रगति से जिले में सड़कों का जाल बिछ गया है जिससे आने वाले समय मे जींद जिले में बड़े-बड़े कारखाने व उद्योग धंधे स्थापित होंगे। इस रैली के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल जींद जिला के विकास में नए आयाम रखेंगे और जिले के विकास के लिए करोड़ों की सौगात देंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इस रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के साक्षी बने।
YouTube पर यह भी देखें:-

Advertisement