सीएमओ ने नागरिक अस्पताल का दौरा करके व्यवस्थाओं को जांचा नागरिक अस्पताल को सफेद हाथी से भागता हुआ टाईगर बना देंगे: सीएमओ गोपाल गोयल सफीदों नागरिक अस्पताल को मिलेगी सीबीसी व आटोमैटिक एनालाईजर मशीन

एस• के• मित्तल   
सफीदों,        सीएमओ जींद गोपाल गोयल ने शुक्रवार को नगर के नागरिक अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को जांचा। इस मौके पर एसएमओ जेपी चहल विशेष रूप से मौजूद रहे। सीएमओ गोपाल गोयल ने आईसीयू, सामान्य व जच्चा-बच्चा वार्ड का दौरा किया और मरीजों से बातचीत की। उन्होंने मरीजों से बातचीत करके उनका हालचाल जानने के साथ-साथ उनकी समस्याओं को जाना।
उन्होंने मरीजों के भारी तादाद व कम व्यवस्थाओं में डाक्टरों द्वारा दी जा रही सेवाओं पर संतोष जाहिर किया। सीएमओ को दौरे के दौरान डाक्टरों की कमी, दवाईयों ना मिलने, साफ-सफाई, कंडम सामान के उठान, एक्सरे मशीन का ऑप्रेटर ना होने, बिल्डिंग का कुछ हिस्सा जर्जर होने की शिकायत मिली। जिस पर उन्होंने एसएमओ जेपी चहल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिस पर एसएमओ जेपी चहल ने बताया कि इन सब दिक्कतों को लेकर सरकार व विभाग के उच्चाधिकारियों को चि_ी लिखी गई है। सीएमओ गोपाल गोयल ने बताया कि उन्होंने पिछले हफ्ते ही बतौर सीएमओ ज्वाईन किया है और वे पूरे जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा कर रहे हैं। नागरिक अस्पताल सफीदों के कंडम सामान का प्रबंध करेंगे और दवाईयों की कमी की दूर करवाने के अलावा सफाई व्यवस्था को दूरूस्त करवाएंगे।
डाक्टरों की कमी पर उन्होंने कहा कि डाक्टरों की कमी सफीदों और जिला जींद ही नहीं बल्कि प्रदेश के अनेक जिलों में है। इस इलाके की ओर डाक्टर आना ही नहीं चाहते और जिन डाक्टरों को सरकार भेजती है, वे बिना ज्वाईन किए ही वापिस चले जाते हैं। डाक्टरों की कमी को दूर करवाने के लिए सरकार को चिट्ठी लिखी गई है। फिलहाल अस्थाई व्यवस्था के रूप में आसपास के जिलों के डाक्टरों को यहां पर डेप्यूटेशन पर भेजेंगे। उन्होंने बताया कि सामान्य टैस्ट तो इस अस्पताल में हो रहे हैं लेकिन सीबीसी टैस्ट यहां पर नहीं हो पा रहे है। जींद में 5 सीबीसी मशीने आनी वाली है जिसमें से एक मशीन सफीदों में जरूर भेजी जाएगी।
इसके अलावा एक सेमी आटोमैटिक एनालाईजर भी यहां पर भेजा जाएगा। इस अस्पताल में एक्सरे मशीन तो है लेकिन उसको ऑपरेट करने के लिए रेडियोलोजिस्ट नहीं है। इसके लिए एक रेडियोलोजिस्ट डेपयूटेशन पर भेजा जाएगा ताकि मरीजों और घटनाओं के मामले में लोगों को यहां से कम से कम रैफर करना पड़े। सीएमओ गोपाल गोयल ने दावा किया कि यह अस्पताल अब सफीदों हाथी नहीं बल्कि भागता हुआ टाईगर नजर आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!