सीआईए स्टाफ ने 106 ग्राम चरस सहित युवक को किया काबू

 

 

एस• के• मित्तल   

सफीदों, सीआईए सफीदों की टीम ने गांव खेड़ा खेमावती से एक युवक को 106 ग्राम चरस (सुलफा) सहित काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सोनू निवासी खेडाखेमावती के रूप में हुई है।

गुरुग्राम में चोर गिरोह का पर्दाफाश: 2 की गिरफ्तारी से चोरी की 10 वारदातें सुलझी; बंद घरों को बनाते थे निशाना

सीआईए सफीदों की एक टीम एएसआई कमल सिंह के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम के लिए जींद रोड पर मौजूद थी कि टीम को गुप्त सूचना मिली कि सोनू नशा बेचने का धंधा करता है। इस समय वह सुल्फा बेचने के इरादे से अपने घर खेड़ाखेमावती से सफीदों शहर की तरफ आ रहा है। थोड़ी देर बाद के बाद गांव खेडाखेमावती से सफीदों की तरफ एक मोटरसाईकिल पर एक लड़का आता हुआ दिखाई दिया। टीम ने पास आने पर मोटरसाईकिल चालक को रुकने का ईशारा किया तो सामने पुलिस पार्टी को देखकर युवक बाईक को मोड़कर वापिस गांव की तरफ भागने लगा।

पाकिस्तान फुटबॉल टीम की कप्तानी करने वाले केरल के ‘लौह पुरुष’ मोइदीन कुट्टी को याद करते हुए

टीम ने उसे किसी तरह से काबू किया और मौकेपर राजपत्रित अधिकारी डीएचबीवीएन एसडीओ प्रभात देयोलका को बुलाकर उनकी हाजिरी में आरोपी की तलाशी ली तो उसकी जेब से मिली पॉलिथीन से 106 ग्राम चरस (सुल्फा) बरामद हुआ। सीआईए द्वारा आरोपी के खिलाफ सदर थाना में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *