सीआईए सफीदों ने अवैध हथियार सहित एक युवक को किया काबू

120
Advertisement

सीआईए सफीदों ने अवैध हथियार सहित एक युवक को किया काबू

एस• के• मित्तल
सफीदों,   सीआईए सफीदों ने अवैध हथियार सहित एक युवक को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान नरेश निवासी सरफाबाद के रूप में हुई है। सीआईए सफीदों की टीम गस्त के दौरान खानसर चौंक सफीदों पर मौजुद थी कि उन्हे गुप्त सूचना मिली कि नरेश उर्फ बुच्चा निवासी सरफाबाद अवैध हथियार रखता है और वह लाभ सिंह होटल सफीदों पर व्हीकल के इंतजार में खड़ा है। अगर फौरी तौर पर रैड की जाए तो वह अवैध हथियार सहित काबु आ सकता है। सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची तो वहां पर एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। वह व्यक्ति पुलिस की गाड़ी को देखकर सफीदों शहर की तरफ तेज-तेज कदमों से जाने लगा। टीम ने नरेश को काबू किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक 12 बोर का नाजायज पिस्तोल बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी से लाईसेंस मांगा तो वह कोई लाईसैंस पेश ना कर सका। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आमर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है

गुजरात में AAP को बड़ा झटका: पार्टी के विधायक भूपत भायाणी ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, BJP में हो सकते हैं शामिल

Advertisement