सीआईए सफीदों ने अवैध असला सहित अभियुक्त किया काबू

33
टीम की गिरफ्त में आरोपी
Advertisement

आरोपी से एक नाजायज पिस्टल 32 बोर व 2 जिंदा रौंद किए बरामद

सफीदों (एस• के• मित्तल) : सीआईए स्टाफ सफीदों ने उपमंडल के गांव भुरायण के पास से एक युवक को अवैध पिस्तौल सहित काबू किया है। पकड़े गए युवक के कब्जे से एक नाजायज पिस्टल 32 बोर व 2 जिंदा रौंद बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपी की पहचान अंकित निवासी गांव कामी (सोनीपत) के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए सीआईए प्रभारी उप निरीक्षक कमल ने बताया कि सीआईए की टीम अपराधों की रोकथाम के लिए जामनी चौंक से गांव भुरायण रोड़ के पास पहुंची थी कि सामने से आ रहा एक नौजवान लड़का पुलिस की गाडी को देखकर एकदम पीछे मुड़कर तेज-तेज कदमों से जाने लगा। टीम ने उसे शक के आधार पर काबू करके उसकी तलाशी ली। जिस दौरान उसके कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर नाजायज बरामद हुआ व उसकी एक जेब से 2 जिंदा रौंद बरामद हुए। बरामद किए गए पिस्टल बारे आरोपी अंकित से लाइसेंस मांगा तो वह कोई लाइसेंस पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पिल्लूखेड़ा में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

यह भी देखें :-

पिज़्ज़ा की दुनिया में मचा तहलका । एमजी रोड पर हंगरी प्वाइंट । देखिए लाइव

https://www.youtube.com/live/8hg-SQC1ALg?si=nARRQtegoHQZCPeV

https://www.facebook.com/share/v/1HQLBfSNdF/

Advertisement