सीआईए ने अवैध असले सहित युवक को किया काबू
एस• के• मित्तल
सफीदों, सीआईए स्टाफ सफीदों ने एक युवक को एक अवैध पिस्तौल सहित काबू किया है। आरोपी की पहचान गौरव निवासी गांव सींक (पानीपत) के रूप में हुई है। सीआईए सफीदों की एक टीम एएसआई कमल सिंह के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम के लिए पानीपत मेन रोड बुटाना नहर पुल सफीदों के पास मौजुद थी कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि आरोपी गौरव निवासी गांव सींक (पानीपत) अपने पास अवैध पिस्तौल रखता है और वह इस समय पानीपत-सफीदों रोड अंटा टी प्वांइट पर व्हीकल के इंतजार में खडा है। सूचना मिलते ही उच्चाधिकारियों को सूचित करके टीम बताई गई जगह पर पहुंची तो एक नौजवान लड़का वहां पर खड़ा हुआ दिखाई दिया। वह पुलिस की गाड़ी को देखकर एकदम नजरें चुराकर गांव अंटा की तरफ तेज-तेज कदमों से जाने लगा, जिसे पुलिस पार्टी ने काबू किया। आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक नाजायज पिस्तौल 315 बोर बरामद हुआ। पुलिस ने युवक से इस असले के संबंध में लाईसेंस मांगा तो वह कोई लाईसेंस पेश नहीं कर सका। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आमर्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।