सीआईए ने अवैध असले सहित एक को किया काबू

142
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों, सीआईए सफीदों की टीम ने एक व्यक्ति को अवैध असले सहित काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान प्रगट सिंह उर्फ पग्गी निवासी गांव मलिकपुर के रूप में हुई है। सीआईए की एक टीम एएसआई जलौरा सिंह के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम के लिए गस्त पड़ताल के दौरान गांव रोहड के पास मौजुद थी कि टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक नवयुवक गांव मलिकपुर की फिरनी पर खड़ा है और वह अवैध असला लिए हुए है।
गुप्त सूचना बारे उच्चाधिकारियों को सूचित करके रेडिंग पार्टी तैयार की गई। जब पुलिस टीम बतलाई गई जगह पर पहुंची तो वहां पर एक नवयुवक खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर एकदम भागने लगा। जिस पर पुलिस पार्टी ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उस युवक को काबू किया। काबू किए गए आरोपी ने अपना नाम प्रगट उर्फ पग्गी निवासी गांव मलिकपुर बतलाया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध पिस्तौल 315 बोर बरामद हुआ।
Advertisement