सिस्टम की सुस्ती के खिलाफ अनोखा विरोध: रेवाड़ी में RWA प्रधान ने चप्पल पहनना छोड़ा; बोले- बदहाल सेक्टर की हालत सुधारें, फिर पहनेंगे

कोसली के सेक्टर में टूटी सड़कों पर नंगे पैर चलते RWA प्रधान राकेश शास्त्री।

हरियाणा में रेवाड़ी जिले के कोसली कस्बा में एकमात्र रेजिडेंट सेक्टर में मूलभूत सुविधाओं के लिए यहां रहने वाले लोग तरस गए हैं। सबसे बड़ी परेशानी सड़क कम गड्‌ढे ज्यादा होने से है। सेक्टर वासियों ने खुद की सुविधाओं में सुधार के लिए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना, लेकिन अब RWA के प्रधान राकेश शास्त्री ही अधिकारियों की कार्यशैली से परेशान हो गए हैं। उन्होंने विरोध का अनोखा तरीका अपनाते हुए चप्पल पहनना ही छोड़ दिया। जब तक सेक्टर में सड़क और पानी जैसे मूलभूत सुविधाएं ठीक नहीं होती, तब तक वे पैरों में चप्पल नहीं पहनेंगे।

विनेश-बजरंग को ट्रायल में छूट का विवाद: दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनाएगी फैसला; सुरक्षित आदेश में कहा- प्रक्रिया का पालन देखेंगे, बेहतर कौन से नहीं निपटेंगे

सरकारी स्कूल में लेक्चरर राकेश शास्त्री
दरअसल, पेशे से लेक्चरर राकेश शास्त्री कोसली के ही गांव गुगोढ़ स्थित सरकारी स्कूल में कार्यरत हैं। वे काफी सालों से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) के कोसली में स्थित एकमात्र सेक्टर में रहते हैं। पिछले साल उन्हें यहां के निवासियों ने रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) का अध्यक्ष चुना था।

लंबे समय से सेक्टर में रहने के दौरान राकेश शास्त्री सेक्टर की मूलभूत सुविधाओं में खड़ी हुई परेशानियों से अच्छी तरह वाकिफ थे। चुनाव के वक्त उन्होंने भरोसा दिया था कि वे इन समस्याओं को अधिकारियों के जरिए जल्द से जल्द दूर कराएंगे, लेकिन पिछले काफी समय से HSVP के रेवाड़ी से लेकर गुरुग्राम तक कार्यालयों के चक्कर काटने के बाद उन्हें खुद ही विरोध करने का रास्ता अख्तियार करने पड़ा।

3 साल में 5 करोड़ की आमदनी, एक रुपया खर्च नहीं किया
प्रधान राकेश शास्त्री ने बताया कि जिस दिन सेक्टर की टूटी सड़कों का दोबारा निर्माण होगा, उस दिन वे अपने पैरों में चप्पल पहनेंगे। सेक्टर होने के बावजूद भी यहां की सुविधाओं को लेकर अधिकारियों की कोई गंभीरता नजर नहीं आ रही। समस्याओं के समाधान के लिए सेक्टर निवासी व RWA कार्यकारिणी कई बार HSVP के अधिकारियों से मिल चुकी है, लेकिन सिवाय कोरे आश्वासन के कुछ नहीं हुआ।

हिसार में चोरी केस में नौकरानी दोषी करार: 5 लाख कैश-20 तोले सोना किया था चोरी; सजा 31 को, दो अभी फरार

पिछले 3 साल में HSVP कोसली सेक्टर से बूथ, प्लॉट और नर्सिंग होम के ई-ऑक्शन से करीब 5 करोड़ रुपए की आमदनी कर चुका है, लेकिन सेक्टर में सुविधाओं को लेकर एक रुपया तक खर्च नहीं किया। सेक्टर में पीने के पानी तक की समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है और न ही बूस्टिंग स्टेशन बनाया गया है। क्लीनिक और नर्सरी स्कूल की जगह पर बाहरी लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है।

15 साल से रिपेयर नहीं हुई सड़क
उन्होंने बताया कि सड़कों की हालत काफी जर्जर है। सेक्टर को बने 15 साल हो गए, लेकिन आज तक रिपेयर तक नहीं की गई। सेक्टर के पार्कों में रेन शेड भी नहीं है और सभी ग्रीन बेल्ट की चारदीवारी पूरी तरह टूटी हुई है। सेक्टर में स्ट्रीट लाइट भी कुछ घरों के सामने ही है, पूरा सेक्टर अंधेरे में ही रहता है। दोनों पार्कों में लाइट न होने से कोई भी नागरिक दिन ढलने के बाद पार्क में नहीं घूम सकता है।

फोन तक नहीं उठाते अधिकारी
RWA प्रधान ने कहा कि कार्य की प्रगति रिपोर्ट के लिए जब भी उन्होंने अधिकारियों को फोन किया तो उनके फोन तक नहीं उठाए जाते। पिछले 6 माह से सेक्टरवासियों के फोन ही उठाने बंद किए हुए हैं। सेक्टर वासियों ने खुद के खर्चे से पूरे सेक्टर में उगी कटीली झाड़ियों को साफ कराया और खुद के खर्चे से ही सेक्टर में करीब एक किलोमीटर के बाहरी एरिया में फेंसिंग कराई, लेकिन HSVP द्वारा कोई भी कार्य अब तक नहीं किया गया।

 

खबरें और भी हैं…

.
Google का दावा है कि Apple कर्मचारी को एक सुरक्षा खामी मिली, लेकिन उसने इसकी रिपोर्ट नहीं की – News18

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!