हरियाणा के सिरसा में बेगू रोड स्थित रिद्धी सिद्धी रिसोर्ट के नजदीक स्थित एक दुकान पर शुक्रवार शाम विवाद हो गया। विवाद स्पीकर के नट को लेकर था। कुछ युवक दुकान पर स्पीकर रिपेयर करवाने आए, जिसमें दो नट कम थे। इस पर दुकानदार ने युवकों को कहा कि शाम को या सुबह स्पीकर ले जाना, इस पर विवाद शुरू हो गया।
दुकान में गाली-गलौज और पथराव किया गया। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर कीर्तिनगर पुलिस चौकी इंचार्ज शैलेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
दुकान संचालक हरप्रीत सिंह ने कहा कि उसकी मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। पास के मोहल्ले से युवक स्पीकर रिपेयर करवाने आए थे। स्पीकर के दो नटों को लेकर विवाद हो गया और 150 युवाओं ने हमला बोल दिया। पहले दुकान में गाली गलौज किया। पथराव कर दिया और दुकान के अंदर भी ईंटे फेंकी। बड़ी मुश्किल से जान बचाई। सूचना पुलिस को दी। इस पथराव में दो भाइयों को चोटें आई हैं।
कीर्तिनगर चौकी प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि दुकान में लड़ाई झगड़ा हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे है। जो कार्रवाई बनेगी वो करेंगे। दो-तीन लोगों को चोटें लगी हैं।