सिटी थाना प्रभारी ने ली पुलिस कोर्डिनेशन कमेटी की बैठक त्यौहारों के मद्देनजर शहर में बढ़ाई जाएगी पैट्रोलिंग: सिटी एसएचओ

142
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,      पुलिस कोर्डिनेशन कमेटी की एक बैठक नगर के सिटी थाना में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सिटी एसएचओ ईश्वर सिंह ने की। इस बैठक में नगर के करीब 40 गणमान्य लोगों ने भाग लिया। इस बैठक में नगर के जाम की स्थिति, अतिक्रमण, सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस पैट्रोलिंग व अवैध गैस्ट हाऊसों व बाईपास पर अवैध मीट की दुकानों के मुद्दे उठे।
जिस पर एसएचओ ईश्वर सिंह ने सभी सुझावों को अमल में लाने व समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। सिटी थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने कहा कि त्यौहारी सीजन के मद्देनजर शहर में पुलिस की पैट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वे दुकान के बाहर स्टाल ना लगाएं क्योंकि ऐसा करने से सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इसके अलावा जो वाहन चालक सड़क पर वाहन खड़ा करके दुकान में सामान लेने चला जाएगा तो उनके ऑनलाईन चालान किए जाएंगे।
थाना प्रभारी ने कहा कि सड़क पर खरीददारी के लिए वाहन खड़े करके चले जाने से मार्ग अवरूद्ध होता है और ऐसी स्थिति किसी भी रूप में उत्पन्न नहीं होने दी जाएगी। वाहन चालकों को चाहिए कि वे किसी खुले स्थान पर गाड़ी खड़ी करके आएं और फिर बाजारों में खरीददारी करें। इसके अलावा नगर के रिहायशी कालोनियों में चल रहे अवैध गैस्ट हाऊसों पर भी चेंकिग व कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ-साथ नगर के बाईपास पर मीट के खोखों को हटवाया जाएगा क्योंकि इन खोखों के कारण अक्सर वहां पर दुर्घटनाएं हो रही हैं और कुत्ते लोगों पर हमले कर रहे हैं। वहीं नगर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से रेहड़ियां हटवाई जाएंगी ताकि चौंक-चौराहों पर रेहड़ियों के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो।
Advertisement