सिंघाना में मनाया नए साल का जश्न

सिंघाना में मनाया नए साल का जश्न

एस• के• मित्तल 
सफीदों,   उपमंडल के गांव सिंघाना में रविवार को पास्टर कृष्ण भाटिया के संयोजन में नए साल का जश्र धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बतौर अतिथि आरपीआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील गहलावत ने शिरकत की। कार्यक्रम में अतिथियों को फूलमालाओं से अभिनंदन किया। इस मौके पर नए साल के आगमन पर जोरदार आतिशबाजी भी की गई। वहीं बच्चों ने मनमोहन डांस किया। अपने संबोधन में सुनील गहलावत ने कहा कि हमने पिछले वर्ष में जो भी कुछ किया अच्छा किया, वह हमारे काम आएगा और जो बुरा किया उसके लिए माफी मांगकर मिलकर राष्ट्रहित व प्रदेशहित में कार्य करना चाहिए। इस मौके पर हरपाल रंगा, रिंकू मुआना, लाभ सिंह, पास्टर विक्रम, पास्टर पवन, प्रदीप बुटानी, सुनील, पूजा, निर्मला, पास्टर पिंकी, पास्टर विनोद भाटिया व संतोष गहलावत मौजूद थे।‘Uska accident ho gaya hai’…pehla thought mereko aaya ki ye bhai gaya: Axar Patel reveals his first reactions to Rishabh Pant’s mishap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!