सिंघाना गांव के विनीत की पानीपत हादसे में जान जाने पर गांव व परिवार में दौड़ी शोक की लहर

एस• के• मित्तल
सफीदों,     देर रात पानीपत के नजदीक नारायणा गांव के पास नहर में कार गिरने से तीन युवकों की मौत व एक युवक के घायल होने का मामला सामने आया है। इस हादसे में सफीदों उपमंडल के गांव सिंघाना के विनीत (21) की भी मौत हो गई है। जैसे ही विनीत की मौत का समाचार सिंघाना गांव में पहुंचा तो पूरे गांव के साथ-साथ समूचे सफीदों क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। गौरतलब है कि पानीपत रिफाइनरी में कार्यरत्त 4 युवक किसी शादी समारोह से वापिस लौट रहे थे। जैस ही उनकी गाड़ी पानीपत के पास गांव नारायणा के नजदीक नहर के पास पहुंची तो एकदम से उनकी गाड़ी के आगे कोई बड़ा वाहन आ गया और उनकी कार नहर में जा गिरी। कार को चला रहे ड्राइवर ने किसी तरह से बचाओं-बचाओं का शोर मचाया तो आसपास के वाहन चालक व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लोगों ने किसी तरह से गाड़ी को नहर से बाहर निकलवाकर चारों युवकों को पानीपत के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में कार के ड्राईवर को भी गंभीर चोटें आईं हैं।
यह भी देखें:-
सरकार का तोहफा… आज से खुले सभी स्कूल… बच्चों  एवं अध्यापकों में उत्साह… देखिए लाइव रिपोर्ट 
इन मृत्तक युवकों में सफीदों उपमंडल के गांव सिंघाना का विनीत (21) भी शामिल था। रात में ही परिजनों को घटनाक्रम की सूचना दी गई। जैसे ही परिवार के लोगों को इस घटनाक्रम की सूचना मिली तो उनमें क्रंदन मच गया। रात में ही परिजन मौके पर पहुंचे। वीरवार दोपहर को विनीत का शव गांव में पहुंचा तो परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पूरे गमगीन माहौल में वीरवार दोपहर बाद विनीत का गांव में अंतिम संस्कार किया गया। बताया जाता है कि विनीत विदेश जाने की तैयारी में था तथा उसने इसके लिए आवेदन किया हुआ था। वहीं उसकी अप्रैल महीने में शादी भी तय थी। विनीत पिछले काफी समय से आईओसीएल रिफाइनरी पानीपत में तैनात था। विनीत अपने तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था।
YouTube पर यह भी देखें:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *