सिंघपुरा गांव के दो घरों से 9 बकरियां चोरी  

116
Advertisement

एस• के• मित्तल   

सफीदों, उपमंडल के गांव सिंघपुरा स्थित दो घरों से अज्ञात चोर 9 बकरियां चोरी करके ले गए। चोर बकरियों में गाड़ी में डालकर ले गए। बकरियों को ले जाती हुई गाडिय़ां सीसीटीवी फूटेज में कैद हुईं हैं। बकरियों के मालिक गुड्डी व निशा ने बताया कि वे रात को बकरियों को बाड़े में बांधकर सो गए थे।

नूंह में 25 हजार का इनामी वसीम उर्फ बोलर काबू: देसी कट्‌टा व एक रौंद बरामद; हिंसा के आरोपियों की तलाश में थी पुलिस

सुबह जब वे उठे तो पाया कि बाड़े का ताला टूटा हुआ है और बाड़े में खूंटे से बंधी रस्सियां तो है लेकिन बकरियां नदारद हैं। उन्होंने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो गाड़ी में कुछ लोग बकरियां डालकर ले जाते हुए दिखाई दिए हैं। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया।

हाट गांव के हटकेश्वर धाम पर 27 को लगेगा मेला व दंगल, 26 को होगा रागिनी कंपीटिशन 68 तीर्थों में एक पवित्र हटकेश्वर धाम पर स्नान का विशेष महत्व

वहीं पीड़ित पशुपालकों ने पुलिस को शिकायत दे दी है। पुलिस सीसीटीवी फूटेज को खंगालकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement