Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव सिंघपुरा स्थित दो घरों से अज्ञात चोर 9 बकरियां चोरी करके ले गए। चोर बकरियों में गाड़ी में डालकर ले गए। बकरियों को ले जाती हुई गाडिय़ां सीसीटीवी फूटेज में कैद हुईं हैं। बकरियों के मालिक गुड्डी व निशा ने बताया कि वे रात को बकरियों को बाड़े में बांधकर सो गए थे।
सुबह जब वे उठे तो पाया कि बाड़े का ताला टूटा हुआ है और बाड़े में खूंटे से बंधी रस्सियां तो है लेकिन बकरियां नदारद हैं। उन्होंने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो गाड़ी में कुछ लोग बकरियां डालकर ले जाते हुए दिखाई दिए हैं। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया।
वहीं पीड़ित पशुपालकों ने पुलिस को शिकायत दे दी है। पुलिस सीसीटीवी फूटेज को खंगालकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Advertisement