सावधान -फिर बढ़ने लगे डेंगू के केस: जिले में डेंगू के 4 नए केस आए, तीन मरीज करनाल व एक असंध में मिला

20 घरों में मिला डेंगू लार्वा पॉजीटिव, 11 लोगों को दिए नोटिस

शनिवार को डेंगू के चार नए केस आए है, इनमें तीन केस करनाल शहर व एक केस असंध से आया है। जिले में डेंगू का 96 तक पहुंच चुका है, डेंगू की रफ्तार धीर-धीरे बढ़ती जा रही है।

सावधान -फिर बढ़ने लगे डेंगू के केस: जिले में डेंगू के 4 नए केस आए, तीन मरीज करनाल व एक असंध में मिला

जल्द ही डेंगू 100 का आंकड़ा पार करेगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर शनिवार को 1279 घरों को चैक किया, इनमें से 20 घर डेंगू लार्वा पॉजिटिव मिले है। विभाग द्वारा 11 लोगों को डेंगू लार्वा पॉजिटिव मिलने पर नोटिस दिए गए है।

स्वास्थ्य विभाग की 105 टीम गांव व शहर में सात टीम घर-घर जाकर डेंगू का लार्वा चेक किया जा रहा है। जिले में अभी तक 3 हजार 408 लोगों को डेंगू लार्वा मिलने पर नोटिस दिए जा चुके है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सर्दी बढ़ने पर ही डेंगू केस की रफ्तार कम हो सकती है। सभी व्यक्ति अपने घर के आसपास पानी इकटठा न होने दे। डेंगू के पीक समय लोगों को डेंगू बुखार के प्रति जागरुक होने की जरुतर है।

सर्दी में डेंगू की रफ्तार हो सकती कम , घर के आस-पास पानी इकट‌्ठा न होने दें

एलाइजा टेस्ट बढ़ाने की जरुरत

स्वास्थ्य विभाग की टीम डेंगू को रोकने के लिए लगातार घर-घर जाकर चेकिंग कर रही है। लोगों को डेंगू लार्वा घरों में मिलने पर नोटिस दिए जा रहे है। लोगों को डेंगू बुखार के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है। डॉ.योगेश शर्मा, सीएमओ, करनाल।

 

खबरें और भी हैं…

.
Xiaomi आधिकारिक तौर पर Redmi Note 12 सीरीज के लॉन्च की तारीख की पुष्टि करता है: क्या उम्मीद करें

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *