सफीदों, (एस• के• मित्तल) : सफीदों की वरिष्ठ समाजसेविका सरोज भाटिया को ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी की महिला जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति से सफीदों क्षेत्र के पंजाबी समाज में ख्खुशी की लहर दौड़ गई है और उनके निवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। गौरतलब है कि समाजसेविका सरोज भाटिया बीजेपी महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, सफीदों विधानसभा प्रभारी, शक्ति केंद्र पालक, अखिल भारतीय भाटिया बिरादरी की राष्ट्रीय प्रभारी, वरिष्ठ नागरिक संस्था महिला अध्यक्ष, कुटिया शांत सरोवर सफीदों की महिला अध्यक्ष के दायित्वों को सफलतापूर्वक निवर्हन कर रहीं हैं। संगठन ने सरोज भाटिया की लग्न, मेहनत, समर्पण एवं कर्मठता को देखते हुए दूसरी बार उन्हे यह दायित्व सौंपा है। अपनी नियुक्ति पर सरोज भाटिया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष साहिब दयाल वधवा, संस्थापक कमल हांडा, प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश चुघ, राष्ट्रीय महासचिव ज्योति कमल हांडा व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष परमजीत कोचर का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संगठन ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगी और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को संगठन के साथ जोड़ने का प्रयास करेंगी।
यह भी देखें :-
महाकुंभ का दिखा असर । छोटी उम्र में बनी महंत। सफीदों क्षेत्र के लिए गर्व की बात । देखिए
https://youtu.be/Hzi1toiKbKQ?si=HmD0yb2eFcdJv90N