Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, सिटी थाना पुलिस ने हाट रोड पर रेलवे फाटक के पास से सरेआम ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए 6 को गिरफ्तार किया है। जिसमें पुलिस ने वार्ड नंबर 13 निवासी शिवनाथ, आदर्श कालोनी सफीदों निवासी भगवान दास, वार्ड नंबर 10 निवासी राम सिंह, वार्ड नंबर 15 निवासी बृजमोहन, वार्ड नंबर 11 निवासी विशाल, पानीपत के गांव उरलाना खुर्द निवासी कृष्ण के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रेलवे फाटक रोड पर जगह सरेआम पर ताश के पत्तों पर भारी मात्रा में रुपये दांव पर लगाकर जुआ खेला जा रहा है।
सफीदों, सिटी थाना पुलिस ने हाट रोड पर रेलवे फाटक के पास से सरेआम ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए 6 को गिरफ्तार किया है। जिसमें पुलिस ने वार्ड नंबर 13 निवासी शिवनाथ, आदर्श कालोनी सफीदों निवासी भगवान दास, वार्ड नंबर 10 निवासी राम सिंह, वार्ड नंबर 15 निवासी बृजमोहन, वार्ड नंबर 11 निवासी विशाल, पानीपत के गांव उरलाना खुर्द निवासी कृष्ण के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रेलवे फाटक रोड पर जगह सरेआम पर ताश के पत्तों पर भारी मात्रा में रुपये दांव पर लगाकर जुआ खेला जा रहा है।
अगर तुरंत रेड की जाए तो सभी को रंगे हाथोंं काबू किया जा सकता है। पुलिस ने सूचना के आधार पर रेड पार्टी तैयार करके उपरोक्त जगह पर रेड की तो नजदीक रेलवे फाटक रोड पर जगह सरेआम पर झुंड बनाकर कई व्यक्ति बैठे दिखाई दिए। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो एक कह रहा था कि 500 रुपये की चाल, दूसरे ने कहा कि मेरी 700 रुपये की चाल जो इतने में ही उनकी नजर पुलिस पार्टी पर पड़ी तो सभी ने अपने-अपने हाथों में पकड़े ताशों के पत्ते फेंक दिए। पुलिस पार्टी ने 6 लोगों को मौके पर ही काबू कर लिया।
जिसमें शिवनाथ से 1750 रुपए बरामद, भगवान दास 2180 रुपए बरामद, राम सिंह 1010 रुपए, बृजमोहन 7930 रुपए बरामद, हुए, विशाल 850 रुपए बरामद व कृष्ण से 200 रुपए बरामद किए। जिसमें सभी के पास से 13920 रुपए, 52 पत्ते ताश व लाइनदार कोपी का पेज बरामद हुआ। पुलिस ने उक्त सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Advertisement