एस• के • मित्तल
सफीदों, नगर के सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सैकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष साधू राम बंधू व सचिव सुभाष जैन ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अपने संबोधन में साधूराम बंधू व सुभाष जैन ने कहा कि आज हिन्दुस्तान के लोग स्वतंत्रता दिवस को दिवाली के त्यौहार की तरह मना रहे हैं।
वुमेन इरा फाऊंडेशन व जेसीज ने लगाया रक्तदान शिविर
आजादी दिलाने में जिन महापुरुषों ने कुर्बानी दी उनको पूरा देश नमन कर रहा है। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लाला लाजपत राय, सुभाष चन्द्र बोस, नारी शक्ति महारानी लक्ष्मीबाई इत्यादि अनेकों महापुरुषों ने देश की आजादी के लिए अपना बलिदान दिया है। आज उनके सपनों को साकार करने के लिए युवा पीढ़ी को बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए। स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के कारण आज हम खुली सांस ले रहे हैं।
वनप्लस फोल्डेबल फोन पर काम कर रहा है? सीईओ संकेत ओप्पो फाइंड एन हिंज का इस्तेमाल किया जा सकता है