Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने सरसों चोरी का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में आदर्श कालोनी सफीदों निवासी पवन कुमार ने कहा कि उसका नगर की रेलवे लाईन के पास गोदाम है। उसने गोदाम में गेंहू व सरसों रखी हुई थी। 22 मई की दोपहर को चोरों ने उसके गोदाम 15 कट्टे गेंहू व 6 कट्टे सरसों के चोरी कर लिए।
उन्हे शक है कि इस चोरी को सिंगलपुरा कालोनी निवासी प्रदीप व उसके साथी ने अंजाम दिया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 454 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement