कड़कड़ाती ठण्ड में सरसों का तेल लेने के लिए लाईनों में घंटों खड़े रहे लोग
महिलाओं व बुजुर्गों को करना पड़ा परेशानियों का सामना
हालत बेकाबु होते देख बुलानी पड़ी पुलिस
सफीदों, एस• के• मित्तल : सफीदों क्षेत्र के राशन डिपुओं पर मंगलवार अल सुबह से ही सरसों का तेल लेने के लिए भारी मारामारी देखने को मिली। इस कड़कड़ाती ठण्ड में लोगों को कईं-कईं घटों तक तेल प्राप्त करने के लिए लाईनों में लगना पड़ा। सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं व बुजुर्गों को उठानी पड़ी। राशन डिपुओं पर भीड़ के हालात इस कदर बेकाबू हुए कि मौके पर पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस ने आकर राशन डिपुओं पर मोर्चा संभाला और लोगों को लाईन में लगवाकर सरसों की तेल की बोतलों को बंटवाया। लोगों को अंदेशा था कि 31 दिसंबर के बाद उन्हे सरसों का तेल नहीं मिलेगा और जो तेल वितरण के बिना रह जाएगा उसे वापिस भेज दिया जाएगा। इस अंदेशे के मद्देनजर लोग चाहते थे कि वे आज ही किसी तरह से अपने कोटे का तेल प्राप्त कर लें। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के राशन डिपुओं पर करीब 15 दिन पहले गेहूं व बाजरा के अलावा अन्य वस्तुएं बांट दी गई थी लेकिन सरसों का तेल राशन डिपुओं पर नहीं पहुंच पाया था। बताया जाता है कि पीछे से सरसों की तेल की सप्लाई राशन डिपुओं पर नहीं पहुंच पाई थी। देर सांय लोगों को राशन डिपुओं पर सरसों का तेल पहुंचने की भनक लग गई और रात में ही लोगों की भारी भीड़ राशन डिपुओं पर पहुंच गई। देर रात तक राशन डिपुओं पर तेल बांटा गया। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे से ही लोग फिर से राशन डिपुओं पर पहुंचना शुरू हो गए। महिलाएं, बुजुर्ग व बच्चे लाईनों में खड़े हुए दिखाई दिए। जैसे ही राशन डिपू खुला तो एकदम से हजूम मच गया। इस हजूम के कारण सही से तेल वितरण नहीं हो पा रहा था। उसके बाद पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा। पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को सही तरीके से लाईन में खड़ा करवाया। उसके बाद कहीं जाकर वितरण सुलभ हो पाया। लोगों का कहना था कि उन्हे सरसों का तेल लेने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ तो हाड कंपकंपा देने वाली ठण्ड अपना कहर ढहा रही है और दूसरी तरफ उन्हे तेल लेने के लिए घंटों-घंटों लाईनों में लगना पड़ रहा है। सरकार को चाहिए कि वे सरसो के तेल की सप्लाई अन्य राशन के साथ भेजना सुनिश्चित करें ताकि जनता को बार-बार दिक्कतें ना उठानी पड़े। लोगों का कहना था कि आज साल का आखिरी दिन है। अगर आज उन्हे तेल नहीं मिला तो इस महीने का तेल उन्हे नहीं मिलेगा और बची हुई सप्लाई विभाग को वापिस भेज दी जाएगी।
क्या है राशन डिपुओं व सरसों के तेल की स्थिति
हरियाणा सरकार द्वारा बीपीएल व एएवाई राशन कार्ड धारकों को हर माह प्रति राशन कार्ड 2 लीटर सरसों तेल 20 रूपए प्रति लीटर के दर से वितरण किया जा रहा है। खाद्य आपूति विभाग द्वारा सफीदों खण्ड में 58 व पिल्लूखेड़ा खण्ड में 38 राशन डिपू अलॉट किए हुए हैं। सफीदों खण्ड के अंतर्गत सफीदों नगर के 17 वार्डों के 11 डिपू भी शामिल है। विभाग की ओर से दिसंबर माह के लिए 80798 लीटर तेल अलॉट किया गया है। इसके साथ-साथ नववर्ष के जनवरी माह के लिए अभी से ही 107850 लीटर सरसों का तेल जारी कर दिया गया है।
क्या कहते हैं फूड सप्लाई इंस्पेक्टर
इस मामले में फूड सप्लाई इंस्पेक्टर विकास खर्ब का कहना है कि सरसों के तेल की कोई दिक्कत नहीं है। सफीदों व पिल्लूखेड़ा खण्ड में पहले दो गाड़ियां वितरण हो चुकी थी लेकिन एक गाड़ी तेल सप्लाई आना बाकी था जोकि सोमवार देर सायं पहुंच चख्ुका है। सभी राशन डिपुओं पर सरसों के तेल का वितरण कार्य निर्बाध रूप से जारी है और किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। लोगों को मारामारी करने की जरूरत नहीं है। दिसंबर माह के लिए तो तेल अलॉट हुआ है, उसके वितरण की तिथि विभाग की ओर से बढ़ाई जाएगी। बचे हुए हर नागरिकों को सरसों का तेल देना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अलावा जनवरी माह के लिए भी तेल वितरण के लिए अलॉट हो चुका है।