सरसों का तेल नहीं मिलने को लेकर धर्मगढ़ गांव के ग्रामीणों का गुस्सा फूटा

3
राशन लेने के डिपो पर पहुंचे कार्ड धारक
Advertisement

सफीदों, (एस• के• मित्तल) : सफीदों उपमंडल के गांव धर्मगढ़ में बीपीएल परिवार कार्ड धारकों में उस समय गुस्सा फूट पड़ा, जब उनके गांव के डिपो पर दिसंबर माह का सरसों का तेल व चीनी नहीं मिली। ग्रामीणों का आरोप था कि उनका दिसंबर का सरसों का तेल उन्हें नहीं वितरित किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना था कि उन्हे जनवरी माह की चीनी व सरसों का तेल तो दिया जा रहा है लेकिन दिसंबर माह का तेल व चीनी को नहीं दिया जा रहा है। इस गांव के काफी परिवार तेल व चीनी से वंचित रह गए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने डिपो होल्डर से दिसंबर माह के तेल व चीनी की मांग की तो वह उसे देने में आनाकानी कर रहा है।

क्या कहते हैं डिपो होल्डर

डिपो को संचालित कर रहे विक्रम ने बताया कि दिसंबर माह का तेल व चीनी पीछे से ही कम भेजी जा रही है। जिसके कारण वह कार्ड धारकों को पूरी सप्लाई नहीं दे पा रहे हैं। गांव में 400 कार्डधारकों में से मात्र 130 कार्डधारकों को ही सरसों का तेल दिसंबर का भेजा गया था। जो भी सप्लाई उनके पास आई थी, उसे कार्डधारकों में बांट दिया गया है। सरकार की ओर से तेल व चीनी लेकर जाने की आखिरी तिथि 8 जनवरी निर्धारित की गई थी।

क्या कहते हैं खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सब इंस्पेक्टर

इस मामले में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सब इंस्पेक्टर व कान्फेड इंचार्ज विकास खर्ब ने बताया कि सरकार द्वारा दिसंबर माह का तेल 70 प्रतिशत भेजा गया है। सफीदों विधानसभा में करीब 1 लाख 8000 लीटर तेल आना चाहिए थाख्, लेकिन सरकार की तरफ से 80 हजार लीटर तेल ही भेजा गया गया।

https://youtu.be/Hzi1toiKbKQ?si=DN5yrpRo11NsMu8N

Advertisement