स्कूल में आयोजित हुआ जागृति समारोह, बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
विभिन्न राज्यों की संस्कृति को किया गया झांकियों के रूप में प्रस्तुत
सफीदों, एस• के• मित्तल : नगर के असंध रोड़ स्थित जेडी इंटरनेशनल स्कूल में जागृति समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने शिरकत की। विद्यालय के चेयरमैन एसके भारद्वाज, डायरेक्टर विजय भारद्वाज और प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने मोहन लाल बडौली व अन्य अतिथियों का बुके देकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती प्रतीमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया। जागृति थीम पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर बच्चों ने सभी का मन मोह लिया।
विभिन्न राज्यों की संस्कृति को झांकियों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं समेत अनेक प्रस्तुतियों के माध्यम से समाज में फैली बुराइयों को दर्शाया गया। कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों को शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। अपने संबोधन में मुख्यातिथि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने कहा कि किसी भी राज्य की प्रगति वहां की शिक्षा के स्तर और गुणवत्ता पर निर्भर करती है। पहले अनपढ़ लोग ज्यादा मिलते थे, लेकिन अब ढूंढने से ही कोई अनपढ़ व्यक्ति मिलता है।
हरियाणा प्रदेश में साक्षरता की दर बढ़ी है और यह सब हरियाणा सरकार की बेहतरीन शिक्षा नीतियों का प्रभाव है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। हर बच्चे को अपने माता-पिता व गुरू का सम्मान करना चाहिए।
बच्चों में इस प्रकार के संस्कार स्कूलों में ही पैदा हो सकते हैं। स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ संस्कारों का ज्ञान भी दिया जाना बेहद जरूरी है। स्कूल के चेयरमैन एसके भारद्वाज व डायरेक्टर विजय भारद्वाज ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।