समाधान शिविर में 6 नागरिकों की समस्याओं की हुई सुनवाई, एक का हुआ मौके पर समाधान

2
Advertisement

प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर सुनी शिकायतें, समाधान के दिए निर्देश

जींद : नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने और प्रशासन को अधिक जनहितैषी बनाने के उद्देश्य से जिले में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में समाधान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और 6 लोगों की समस्याएं सुनीं और एक का समाधान मौके पर ही कर दिया तथा बाकी का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

एडीसी विवेक आर्य ने कहा कि समाधान शिविर में नागरिक शिकायतें दर्ज करवाते हैं जिनका समाधान संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा त्वरित माध्यम से किया जाता है। उन्होंने बताया कि शिविर में अधिकतर समस्याओं का निवारण मौके पर ही किया जाता है, जबकि कुछ मामलों में आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है।

एडीसी ने कहा कि समाधान शिविर प्रशासन और आम जनता के बीच संवाद को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण जरिया है। यह शिविर न केवल लोगों की शिकायतों के समाधान के लिए कारगर साबित होता है, बल्कि प्रशासन को भी जनता की वास्तविक जरूरतों और समस्याओं को समझने का अवसर देता है। इस प्रकार की पहल से पारदर्शी और जवाबदेह शासन व्यवस्था को बढ़ावा मिलता है।

यह भी देखें :-
SMR स्कूल के बच्चों की कैपेबिलिटी देख हुए सभी हुए दंग । देखिए लाइव

https://www.youtube.com/live/y1qUpK49cDI?si=jpgxm-_6x7RZjq0a

Advertisement