जींद : उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने मंगलवार को समाधान शिविर में नागरिकों की 15 शिकायतें सुनीं, जिनमें से तीन का मौके पर समाधान किया गया। उन्होंने बाकी लंबित शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय सीमा के भीतर कार्रवाई कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उपायुक्त ने कहा हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय और उपमंडल स्तर पर प्रतिदिन कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में जन सुनवाई कर नागरिकों की सार्वजनिक और व्यक्तिगत समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाता है। समाधान शिविर में प्रमुख तौर पर गांव देवरड़ निवासी रमेश ने अपनी बुढ़ापा पेंशन बनवाने की अर्जी दी, घिमाना निवासी रामनिवास ने अविवाहित पेंशन बनवाने का अनुरोध किया व ब्राह्मणवास निवासी देवेंद्र ने सरकारी योजना के तहत अपना मकान पक्का करवाने की मांग रखी। इन मामलों पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों की मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निगरानी की जा रही है। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि समस्याओं का समय पर और प्रभावी समाधान हो। शिविर में प्रॉपर्टी आईडी, बुढ़ापा पेंशन, अविवाहित पेंशन, इंतकाल, गली निर्माण, मकान बनवाने, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, फूड सप्लाई विभाग, बिजली, सिंचाई, और अपराध से संबंधित शिकायतें मुख्य रूप से शामिल रहीं। शिविर में उपस्थित नागरिकों ने समस्याओं के समाधान की प्रक्रिया की सराहना की। उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन जन शिकायतों को प्राथमिकता से सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि नागरिकों को राहत मिल सके।
यह भी देखें :-
महाकुंभ का दिखा असर । छोटी उम्र में बनी महंत। सफीदों क्षेत्र के लिए गर्व की बात । देखिए
https://youtu.be/Hzi1toiKbKQ?si=DN5yrpRo11NsMu8N